Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नैनीताल, 08 जनवरी (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल के एमएससी सांख्यिकी के छात्र कैडेट पंकज शर्मा को प्रतिष्ठित एनसीसी ओवरसीज डिप्लॉयमेंट के लिए चुना गया है।
इसके अंतर्गत पंकज भारतीय नौसेना पोत पर 23 जनवरी से 16 मार्च 2025 तक सिंगापुर, कंबोडिया, वियतनाम, इंडोनेशिया और थाईलैंड की यात्रा करेंगे।
एनसीसी अधिकारी, सब लेफ्टिनेंट डॉ. रीतेश साह ने बताया कि कैडेट पंकज इस दौरान भारतीय नौ सेना के जहाज पर एक नौ सैनिक की भांति सीमैनशिप, कम्युनिकेशन, डिजास्टर मैनेजमेंट, फायरफाइटिंग, गनरी आदि के प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे और इस अवधि में उन्हें 05 देशों के सैन्य अधिकारियों से मिलने और उनकी संस्कृति को नजदीक से देखने का अवसर भी प्राप्त होगा।
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष डीएसबी परिसर के 4 कैडेटों को इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया, केन्या, मॉरीशस, तंजानिया, मोजाम्बिक, सेशेल्स, फिलीपींस, वियतनाम और बु्रनेई जाने का अवसर प्राप्त हुआ था। कैडेट पंकज की इस उपलब्धि पर 05 यूके नेवल यूनिट एनसीसी नैनीताल के सीओ कैप्टन चंद्रविजय नेगी, डीएसबी परिसर की निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो संजय पंत, प्रो. एचसीएस बिष्ट, प्रो. ललित तिवारी, कुलसचिव डॉ. एमएस मंद्रवाल और एनसीसी कैडेटों ने शुभकामनाएं दी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी