विजेंद्र गुप्ता की मांग पर केंद्र का मेट्रो को निर्देश, येलो लाइन को नरेला तक बढ़ाने के लिए डीपीआर तैयार करें 
- दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार नई दिल्ली, 8 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन को नरेला तक बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है।
दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (सांकेतिक फोटो)


- दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार

नई दिल्ली, 8 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन को नरेला तक बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है। गुप्ता ने इस संबंध में प्रधानमंत्री को 27 दिसंबर को पत्र लिखकर मेट्रो की येलो लाइन का नरेला तक विस्तार करने की मांग की थी। इस मामले में नेता प्रतिपक्ष की अगुवाई में दिल्ली भाजपा विधायक दल ने भी 6 दिसम्बर को आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल से भी भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपा था। डीएमआरसी की ओर से विजेंद्र गुप्ता को पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है कि भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा नरेला तक मेट्रो के विस्तार को लेकर इस संबंध में डीएमआरसी को विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने के लिए कहा गया है।

प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में विजेंद्र गुप्ता ने कहा था कि वर्तमान में मेट्रो का येलो लाइन कॉरिडोर गुरुग्राम में मिलेनियम सिटी सेंटर से दिल्ली में समयपुर बादली तक संचालित है। सिरसपुर मेट्रो डिपो तक इसके विस्तार का प्रस्ताव पहले ही केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत हो चुका है लेकिन सिरसपुर, खेड़ा, अलीपुर और नरेला जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्र अभी भी मेट्रो नेटवर्क से जुड़े नहीं हैं। इसलिए यदि येलो लाइन मेट्रो के बादली-सिरसपुर गलियारे को उत्तरी दिल्ली जिले के नरेला तक बढ़ा दिया जाए तो लाखों लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

गुप्ता ने कहा कि अलीपुर, खेड़ाकला और नरेला के आसपास का क्षेत्र घनी आबादी वाला है और यहां मेट्रो कनेक्टिविटी की कमी बहुत खलती है। क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण वर्तमान येलो लाइन का विस्तार कर इसे नरेला तक ले जाया जाना आवश्यक है, ताकि लाखों लोगों को इसका फायदा मिल सके। गुप्ता ने कहा कि पिछले कुछ सालों में अलीपुर, नरेला और इसके आसपास के क्षेत्र का विकास होने के कारण यहां की जनसंख्या में काफी इजाफा हुआ है, जिसके चलते यहां पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है और इस कारण ईंधन और लोगों का वक्त बर्बाद होता है। इसलिए यदि वर्तमान येलो लाइन का विस्तार सिरसपुर से वाया खेड़ाकला, अलीपुर होते हुए नरेला तक कर दिया जाए तो यहां के लाखों लोगों को आवागमन में न केवल सुविधा मिलेगी बल्कि ट्रैफिक जाम से भी मुक्ति मिल सकेगी और उनके जीवन स्तर में भी सुधार हो सकेगा। इसलिए नरेला तक इसके विस्तार को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने प्रधानमंत्री और आवासन और शहरी कार्य मंत्री से अनुरोध किया था, जिसके बाद डीएमआरसी को इस संबंध में मंत्रालय की ओर से डीपीआर बनाने के लिए कहा गया है।

इसके लिए विजेंद्र गुप्ता ने क्षेत्र के लाखों लोगों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी और आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल का आभार जताया है और कहा है कि इस फैसले से लाखों लोगों के जीवन स्तर में निश्चित रूप से सुधार होगा।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / दधिबल यादव