Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
यमुनानगर, 8 जनवरी (हि.स.)। जगाधरी की दुर्गा गार्डन कालोनी निवासी युवती से साइबर ठगों ने सीबीआई का डर दिखाकर दो लाख 45 हजार रूपये की ठगी कर ली। युवती की शिकायत पर साइबर अपराध पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी।
बुधवार को जगाधरी की दुर्गा गार्डन कालोनी निवासी युवती शिवानी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 16 दिसंबर को उसके पास अज्ञात आइडी से इंस्टाग्राम पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। वह रिक्वेस्ट उसने स्वीकार कर ली और 18 दिसंबर की सुबह उस आइडी पर चैटिंग की। चैटिंग करने वाले युवक से बात होने लगी तो उसने शिवानी से मोबाइल नंबर ले लिया। जिसके बाद उससे वाट्सएप पर बात होने लगी।
उस युवक ने कहा कि वह उसे गिफ्ट देना चाहता है। उसने गिफ्ट भिजवाने के लिए आधार कार्ड मांगा। शिवानी ने आधार कार्ड उसे वाट्सएप पर भेज दिया। फिर 19 दिसंबर को एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को कोरियर कंपनी से अमनप्रीत नाम बताया और कहा कि यूके से एक कोरियर आया है और डिलिवरी चार्ज के रूप में 15 हजार रुपये देने होंगे।
शिवानी ने उसकी बातों में आकर गूगल पे से 15 हजार रुपये भेज दिए। थोड़ी देर बाद फिर एक फोन आया और कहा गया कि कोरियर में पाउंड हैं, यह गैर कानूनी है। करेंसी बदलवाने के लिए 35 हजार रुपये और देने पड़ेंगे। इस कोरियर में एक डायमंड रिंग भी है। इसके लिए भी टैक्स भरना होगा। यदि टैक्स नहीं दिया तो सीबीआईं कार्रवाई कर सकती है। इससे घबराकर शिवानी ने टैक्स व करेंसी बदलवाने के नाम पर 80 हजार रुपये भिजवाए। इसके बाद उसे बताया गया कि कोरियर को सीबीआई वालों ने पकड़ लिया है। जिसके बाद एक फोन भी आया और उसने खुद को सीबीआई का अधिकारी बताया। उसने भी शिवानी से केस से बचाने के लिए रुपये मांगे। इस तरह से उससे अलग-अलग कर दो लाख 45 हजार रुपये की साइबर ठगी कर ली गई। साइबर अपराध पुलिस थाना प्रभारी रविकांत ने बताया कि शिवानी के बयान के आधार पर केस दर्ज किया गया है। फिलहाल।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग