Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 8 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक बार फिर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को पत्र लिखकर उनसे मुलाकात का समय मांगा है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम काटे जाने और नए नाम जोड़े जाने का मसला बेहद गंभीर है और इसे स्थानीय निर्वाचन अधिकारी के स्तर पर नहीं सुलझाया जा सकता।
मुख्यमंत्री ने पांच जनवरी को लिखे अपने पिछले पत्र का जिक्र करते हुए कहा है कि इस संबंध में उन्हें उप निर्वाचन अधिकारी का पत्र प्राप्त हुआ है। उनका कहना है कि वे उनके पत्र के तथ्यों की जांच कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने आगे कहा है कि मतदान में अब 27 दिन रह गए हैं और देशभर की नजर राजधानी के चुनावों पर टिकी हैं। ऐसे में मामले की गंभीरता को समझते हुए उन्हें मुलाकात का समय दिया जाना चाहिए ताकि दिल्ली में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित किए जा सकें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी