Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 08 जनवरी (हि. स.)। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किसानों के हित में एक और बड़ी घोषणा की है। ‘बंगला शस्य बीमा’ योजना के अंतर्गत राज्य सरकार ने नौ लाख किसानों के बैंक खातों में सीधे 350 करोड़ रुपये स्थानांतरित किए हैं। यह सहायता उन किसानों को प्रदान की गई है जिनकी फसलें इस खरीफ सीजन में प्रतिकूल मौसम के कारण क्षतिग्रस्त हुई हैं।
इस योजना के तहत किसानों को किसी भी प्रकार का बीमा प्रीमियम नहीं देना पड़ता है। राज्य सरकार सभी फसलों, जिनमें आलू और गन्ना शामिल हैं, का बीमा प्रीमियम स्वयं वहन करती है। मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि उनकी सरकार शुरू से ही बंगाल के किसानों के साथ खड़ी रही है और भविष्य में भी इसी प्रकार सहायता प्रदान करती रहेगी।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि वर्ष 2019 में इस योजना की शुरुआत के बाद से अब तक राज्य सरकार ने 1.12 करोड़ प्रभावित किसानों को तीन हजार 562 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की है।
उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हम अपने किसानों के साथ हमेशा खड़े रहे हैं और आगे भी उनका समर्थन करते रहेंगे। जय बांग्ला!
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर