Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 08 जनवरी (हि.स.)। बाबू बनारसी दास क्रिकेट लीग के सी डिवीजन में एनडीबीजी क्रिकेट क्लब ने अन्नपूर्णा क्रिकेट क्लब को 91 रन से हरा दिया। इस मैच में एनडीबीजी के अनुनय मिश्रा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए छह विकेट झटके।
एनडीबीजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में अपने सभी विकेट गंवाकर 227 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज लिनकोन 27 रन बनाकर आउट हो गये। वहीं नितिन श्रीवास्तव ने 11 चौका और एक छक्का की मदद से 48 बाल पर 59 रन बनाये, जबकि गुरुमन सिंह ने 43 रन का योगदान दिया। वहीं आशीष सिंह ने 34 बाल पर 46 रन बनाये। वहीं अन्नपूर्णा की टीम 136 रन बनाकर ही आउट हो गयी और एनडीबीजी ने 91 रन से मैच को जीत लिया। अन्नपूर्णा के सलामी बल्लेबाज मणि ने 21 रन का योगदान दिया। वहीं राहुल पाल ने 61 रन बनाये। रोशन गिरी और सुनील कुमार शून्य पर ही पवेलियन लौट गये। एनडीबीजी के गेंदबाज अनुनय ने 44 रन देकर छह विकेट चटकाए। वहीं सूर्या सिंह ने चार विकेट लिये।
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय