Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोरहाट (असम), 08 जनवरी (हि.स.)। नगालैंड में फंसे असम पुलिस की एक टीम को आज रिहा करा लिया गया है। ज्ञात हो कि मंगलवार को नगालैंड में अभियान पर जा रहे असम पुलिस के एक दल को नगा अपराधियों ने बंदी बना लिया था, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी का माहौल उत्पन्न गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, टियोक थाना के प्रभारी पुलिस अधिकारी गंगाराम फूकन सहित असम पुलिस के 16 सदस्यीय दल जोरहाट में वाहनों की चोरी में संलिप्त एक गिरोह को पकड़ने के लिए नगालैंड के याचांग सी क्षेत्र में पहुंचा था। असम की सीमा समझकर पुलिस दल ने गलती से नगालैंड की सीमा में प्रवेश किया, जिससे वहां के निवासियों के साथ विवाद उत्पन्न हो गया और पुलिस टीम को बंदी बना लिया गया।
इस घटना में अपराधियों द्वारा हमला किए जाने पर असम पुलिस के एक जवान विद्युत दत्त घायल हो गए। उन्हें डिब्रूगढ़ के आदित्य अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलने के बाद, जोरहाट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लूना सोनोवाल के नेतृत्व में एक टीम आज घटनास्थल पर पहुंची और पुलिस दल को सुरक्षित रिहा कराया। जोरहाट जिला पुलिस अधीक्षक शेतांग मिश्र ने इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जैसे ही उन्हें इसकी जानकारी मिली, उन्होंने नगालैंड के मोकोकचुंग पुलिस से संपर्क किया और स्थिति को नियंत्रित कर पुलिस दल को सकुशल असम वापस लाया। उन्होंने कहा कि असम और नगालैंड के सीमा विवाद को सुलझाने के लिए नगालैंड सरकार के साथ जल्द ही बातचीत की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश