हिसार : भीम आर्मी प्रतिनिधिमंडल सीएम से करेगा एसपी के तबादले की मांग
सीएम से मिलवाने के लिए डीसी से समय मांगाहिसार, 8 जनवरी (हि.स.)। भीम आर्मी का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात करके जिले के एसपी का तबादला करने की मांग करेगा। इस संदर्भ में भीम आर्मी ने जिला उपायुक्त को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से
हिसार : भीम आर्मी प्रतिनिधिमंडल सीएम से करेगा एसपी के तबादले की मांग


सीएम से मिलवाने के लिए डीसी से समय मांगाहिसार, 8 जनवरी (हि.स.)। भीम आर्मी का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात करके जिले के एसपी का तबादला करने की मांग करेगा। इस संदर्भ में भीम आर्मी ने जिला उपायुक्त को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए समय मांगा है। यह मुलाकात 9 जनवरी को हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (एचएयू) हिसार में मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान होगी। भीम आर्मी का आरोप है कि हिसार के एसपी अपने विभाग के चार पुलिसकर्मियों और जांच अधिकारी महेंद्र को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। ये वही पुलिसकर्मी हैं जिन पर भीम आर्मी के जिला महासचिव अमित जाटव को जबरन ऑटो में डालकर बस स्टेंड चौकी ले जाकर थर्ड डिग्री टॉर्चर करने का आरोप है। पीड़ित अमित जाटव के बयान के अनुसार घटना के 42 दिन बाद 4 नवंबर 2024 को एफआईआर नंबर 540 सिटी थाना हिसार में दर्ज की गई लेकिन इसमें मामूली धाराएं जोड़कर मामले को कमजोर करने की जांच अधिकारी महेंद्र द्वारा कोशिश की गई है। कई बार उच्चाधिकारियों और एसपी से न्याय की गुहार लगाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई।भीम आर्मी नेता संतलाल आंबेडकर ने आरोप लगाया है कि जिले के एसपी का रवैया पक्षपातपूर्ण है और वे मामले में निष्पक्ष कार्रवाई करने में असफल रहे हैं। हिसार के एसपी को जांच अधिकारी महेंद्र ने गुमराह किया है। एसपी को जांच अधिकारी महेंद्र को निलंबित कर इसकी विभागीय जांच खोलनी चाहिए। एसपी को अपने विभाग के आरोपित पुलिस कर्मियों से लगाव है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर