गुजरात में एचएमपीवी का एक और संदिग्ध केस मिला
- 8 वर्ष का बालक हिम्मतनगर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती हिम्मतनगर, 8 जनवरी (हि.स.)। साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर में एचएमपीवी का संदिग्ध केस मिला है। 8 वर्षीय बालक को हिम्मतनगर के निजी हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। जांच रिपोर्ट में एचएमपीवी की रिपोर
एचएमपीवी का संदिग्ध केस मिला


- 8 वर्ष का बालक हिम्मतनगर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती

हिम्मतनगर, 8 जनवरी (हि.स.)। साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर में एचएमपीवी का संदिग्ध केस मिला है। 8 वर्षीय बालक को हिम्मतनगर के निजी हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। जांच रिपोर्ट में एचएमपीवी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इसकी सूचना जिला स्वास्थ्य विभाग को दी गई। विभाग की ओर से भी सैम्पल लेकर गांधीनगर और अहमदाबाद जांच के लिए भेज दिया गया हे।

जानकारी के अनुसार साबरकांठा जिले की प्रांतिज तहसील के ग्रामीण क्षेत्र के 8 वर्षीय बालक को बुधवार सुबह बुखार, श्वास लेने में तकलीफ और सर्दी के लक्षण होने पर परिवारजनों ने हिम्मतनगर के बेबी केयर हॉस्पिटल में दाखिल कराया। मेडिकल जांच के बाद सैम्पल जांच के लिए भेजा गया। इसकी रिपोर्ट एचएमपीवी पॉजिटिव आने के बाद जिला स्वास्थ्य अधिकारी को दी गई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बेबी केयर हॉस्पिटल जाकर दो सैम्पल लेकर अहमदाबाद और गांधीनगर जांच के लिए भेजा है। बेबे केयर हॉस्पिटल के बाल रोग विशेषज्ञ इम्तियाजभाई मेमण ने बताया कि 8 वर्षीय बालक का एक्सरे करने पर न्यूमोनिया का असर देखने को मिला। इसके बाद इसकी रिपोर्ट कराई गई, जिसमें एचएमपीवी वायरस पाया गया है। हाल बच्चा आईसीयू में वेंटीलेटर पर है। कल से आज उसकी स्थिति में सुधार पाया गया है। साबरकांठा जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राज सुतरिया ने कहा कि फिलहाल इसे संदिग्ध केस के तौर पर लिया गया है। अहमदाबाद और गांधीनगर से रिपोर्ट आने के बाद भी एचएमपीवी वायरस के बारे में सटीक कुछ कहा जा सकेगा।

जानकारी में हो कि गुजरात में पहले भी एक पॉजिटिव केस मिल चुका है। अरवल्ली जिले की मोडासा तहसील के गांव में रहने वाले एक बच्चे की तबियत में सुधार नहीं होता देख परिजनों ने उसे अहमदाबाद के चांदखेड़ा स्थित ऑरेंज हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। यहां लेबोरेटरी की जांच में बच्चे को एचएमपीवी होने की जानकारी मिली थी। फिलहाल बच्चे की तबियत स्थिर है। हालांकि यहां भर्ती हुए बच्चे की भी सरकारी प्रयोगशाला में रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय