Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर भेजा जेल
सोनीपत, 8 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत
जिले के थाना शहर पुलिस टीम ने अलमारी से रुपये चोरी करने के मामले में संलिप्त आरोपी
बुधवार को गिरफ्तार किया है। अशोक विहार, सोनीपत में 6 जनवरी को शिकायत दर्ज कराई थी।
जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
शिकायतकर्ता
सतेन्द्र ने बताया था कि वह भैंसों की डेयरी चलाते हैं और राजा को 14 हजार रुपये मासिक
वेतन पर काम पर रखा था। 29 दिसंबर 2024 को राजा ने रात में उनके ऊपर के कमरे में जाकर
लोहे की अलमारी में रखे 95 हजार रुपये चोरी कर लिए। थाना
शहर सोनीपत की जांच टीम, उप-निरीक्षक देवेंद्र के नेतृत्व में, आरोपी राजा को गिरफ्तार
करने में सफल रही। गिरफ्तार आरोपी से चोरी किए गए 3,700 रुपये बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार
आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया
गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना