हिसार : चौकीदार को बंधक बना कर कंस्ट्रक्शन कंपनी के गोदाम से लाखों की  चोरी
पुलिस ने अज्ञात चोरों पर केस दर्ज करके शुरू की छानबीनहिसार, 8 जनवरी (हि.स.)। जिले के कस्बा हांसी स्थित राधिका मिल के सामने बने एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के गोदाम से अज्ञात चोर कंस्ट्रक्शन में काम आने वाला लाखों का सामान चुराकर कर ले गए। गोदाम में तैनात गा
चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए चोरों द्वारा गोदाम की दीवार में लगाई गई सेंध।


पुलिस ने अज्ञात चोरों पर केस दर्ज करके शुरू की छानबीनहिसार, 8 जनवरी (हि.स.)। जिले के कस्बा हांसी स्थित राधिका मिल के सामने बने एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के गोदाम से अज्ञात चोर कंस्ट्रक्शन में काम आने वाला लाखों का सामान चुराकर कर ले गए। गोदाम में तैनात गार्ड ने जब चोरों को रोकने का प्रयास किया तो उसके उपर भी चोरों ने ईंटों से हमला करके उसे घायल कर दिया। कंस्ट्रक्शन कंपनी के गोदाम में चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजर अनिरुद्ध राणा की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।पुलिस को दी शिकायत में अनिरुद्ध राणा ने बताया कि उनकी कंपनी वाटर वर्क्स के निर्माण का कार्य करती है और कंस्ट्रक्शन में काम आने वाले सामान को रखने के लिए राधिका मिल के सामने गोदाम बनाया हुआ है। इस गोदाम में कंस्ट्रक्शन में काम आने वाला लाखों रुपये का सामान रखा हुआ था और सामान की रखवाली के लिए गोदाम में चौकीदार भी रखा हुआ है। राणा ने बताया सोमवार-मंगलवार रात लगातार दो दिन अज्ञात चोरों ने उनके गोदाम में चोरी की वारदात अंजाम दिया और गोदाम में रखी मोटरें व अन्य सामान चुराकर ले गए। पहले दिन चौकीदार को बनाया बंधक, अगले दिन किया ईंटों से हमलाचोरों ने गोदाम में चोरी की वारदात को अंजाम देने के पहले दिन गोदाम के चौकीदार को बंधक बना लिया और उसके कमरे को बाहर से बंद कर दिया। अगले दिन जब चौकीदार ने चोरों को ललकारा तो उन्होंने चौकीदार पर ईंटों से हमला कर दिया। चोरों द्वारा ईंटों से हमला किए जाने पर चौकीदार डर गया और उसने गोदाम में छिप कर आसपास के लोगों व गोदाम मालिक अनिरुद्ध राणा को फोन कर गोदाम में चोरी की सूचना दी। जब तक लोग व गोदाम मालिक मौके पर पहुंचे तब तक चोर मौके से फरार हो चुके थे।करीब दो लाख रुपये का नुकसानचोर गोदाम में रखी कंस्ट्रक्शन में काम आने वाली मशीनों सहित अन्य कीमती चीजें चुराकर ले गए। गोदाम मालिक के अनुसार चोरी की इस वारदात में उसे करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। घटना के बाद गोदाम मालिक अनिरुद्ध राणा ने बुधवार को पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। राधिका मिल क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और चोरों को जल्द पकड़ने की मांग की है। चोरी और सुरक्षा में चूक की घटनाओं ने पुलिस और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। व्यापारियों का कहना है कि गोदामों और दुकानों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि राधिका फैक्ट्री के समीप हुई चोरी की यह घटना न केवल गोदाम मालिकों के लिए, बल्कि पूरे इलाके के व्यापारियों के लिए चिंता का विषय है। पुलिस और प्रशासन को इस मामले में त्वरित कार्रवाई करनी होगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर