शाहपुरा की उम्मेदसागर नहर में नौ वर्षीय बालक की डूबने से मौत
भीलवाड़ा, 8 जनवरी (हि.स.)। भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में बुधवार सुबह एक हृदय विदारक घटना घटी, जब उम्मेदसागर बांध की नहर में नौ वर्षीय बालक विकास कहार की डूबने से मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब विकास खेलते हुए नहर के पास पहुंच गया और असंतुलित होकर गि
शाहपुरा की उम्मेदसागर नहर में 9 वर्षीय बालक की डूबने से मौत


भीलवाड़ा, 8 जनवरी (हि.स.)। भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में बुधवार सुबह एक हृदय विदारक घटना घटी, जब उम्मेदसागर बांध की नहर में नौ वर्षीय बालक विकास कहार की डूबने से मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब विकास खेलते हुए नहर के पास पहुंच गया और असंतुलित होकर गिर गया और तेज बहाव के कारण बह गया।

घटना की जानकारी मिलने पर शाहपुरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार आर्य मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शाहपुरा कस्बे के रामपुरा आबादी क्षेत्र से होकर सिंचाई के लिए उम्मेदसागर बांध की नहर गुजरती है। विकास खेलते हुए नहर के पास गया और अचानक संतुलन खोकर उसमें गिर गया। तेज बहाव होने के कारण वह पानी में बह गया। स्थानीय लोगों ने बालक को बचाने का प्रयास किया और करीब डेढ़ घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद उसका शव मनोहर सिंह ने नहर से निकाला। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को शोक में डाल दिया है।

घटना की सूचना पर शाहपुरा नगर परिषद के सभापति रघुनंदन सोनी जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक के परिवारजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यह हादसा बेहद दुखद है और प्रशासन इसकी जांच कर आवश्यक कदम उठाएगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। घटना के बाद नहर के पास बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। पुलिस ने बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। बालक की मौत की सूचना सुनकर कहार समाज के सैकड़ों लोग वहां जमा हो गये। बाद में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।

मृतक बालक विकास कहार के माता-पिता नहीं होने के कारण वह अपने ननिहाल में रह रहा था। उनकी मृत्यु से परिवार और स्थानीय लोग गहरे शोक में हैं। लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि नहर के आसपास सुरक्षा के उपाय किए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मूलचंद