सियांग नदी में फंसे 6 लोगों को बचाया गया
इटानगर, 08 जनवरी (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट सियांग जिलांतर्गत मेबो सर्कल के अंतर्गत बोडक गांव के पास सियांग नदी में फंसे 6 लोगों को आज सुबह बचाया गया। बचाए गए व्यक्तियों में ओपांग तमुक, पंचिंग राय, राजेन नार्ज़ारी, सोम्पा मारपाचे, संतोष छेत्री
अरुणाचल प्रदेशः सियांग नदी से बचाए गये 6 व्यक्ति साथ में राहत एवं कर्मी।


इटानगर, 08 जनवरी (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट सियांग जिलांतर्गत मेबो सर्कल के अंतर्गत बोडक गांव के पास सियांग नदी में फंसे 6 लोगों को आज सुबह बचाया गया।

बचाए गए व्यक्तियों में ओपांग तमुक, पंचिंग राय, राजेन नार्ज़ारी, सोम्पा मारपाचे, संतोष छेत्री और विजय तमांग शामिल हैं।

सुत्र के अनुसार, मंगलवार को लगभग 8:25 बजे के आसपास तुम पाडुंग ने लोगों को सूचित कि उसके भतीजे सहित कुछ लड़के, बोडक गांव के पास सियांग नदी से नदी के कीड़े इकट्ठा करने गए थे और वे सियांग नदी के बीच में फंसे हुए हैं।

पुलिस उपाधीक्षक अयूप बोको, मेबो पुलिस थाना के ओसी इंस्पेक्टर अकाई चामा की देखरेख में एसडीआरएफ टीम के साथ एक बचाव दल का गठन किया गया।

'टीम रात करीब साढ़े दस बजे घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन अंधेरा होने और बारिश के कारण तलाशी अभियान नहीं चलाया जा सका।

आज दूसरे बचाव टीम ने अभियान चलाते हुए सफलतापूर्वक सभी 6 लोगों को बचा लिया। पूर्वी सियांग पुलिस ने नागरिकों से विशेष रूप से खराब मौसम की स्थिति के दौरान उचित सुरक्षा उपायों और पर्याप्त जानकारी के बिना जोखिम भरे क्षेत्रों में जाने से बचने की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी