Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भोपाल, 8 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आज बुधवार को दोपहर 1:00 बजे तात्याटोपे स्टेडियम में 28वें राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के समापन होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता खेल और युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग करेंगे।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्यमंत्री पेंटिंग और विज्ञान मेले के विजेताओं की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगें। तत्पश्चात विजेता युवा कलाकार समूह लोकगीत और समूह लोकनृत्य की प्रस्तुतियों का अवलोकन करेंगें। कार्यक्रम के दौरान में विकसित भारत 2047 कार्यक्रम के तहत आयोजित प्रतियोगिता के एक लाख 79 हजार युवाओं में से चयनित 45 युवाओं से मुख्यमंत्री डॉ. यादव संवाद करेंगे। उपरोक्त चयनित 45 युवा भारत मंडपम दिल्ली में 11 और 12 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष विकसित भारत के निर्माण में अपने दृष्टिकोण और विचार सांझा करेंगें।
उल्लेखनीय है कि खेल मंत्री सारंग की पहल पर गत 06 जनवरी को 28वें राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ हुआ था। इस तीन दिवसीय महोत्सव में 10 संभागों के 350 प्रतिभागियों ने कुल 07 विधाओं यथा समूह लोकगीत, समूह लोकगायन, पेंटिंग, भाषण, विज्ञान मेला, कहानी लेखन एवं कविता लेखन में प्रतिभागिता की। राज्य स्तर से चयनित प्रदेश का दल रविवार, 12 जनवरी को नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय युवा उत्सव में प्रतिभागिता करेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर