प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने की अवैध कालोनियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही
प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध कालोनियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही
प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध कालोनियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही


प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध कालोनियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही


प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध कालोनियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही


प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध कालोनियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही


बरेली, 7 जनवरी (हि.स.) । उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने ग्राम उमरिया, थाना बिथरी चैनपुर में 06 अवैध कालोनियों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की। इस कार्यवाही में कई प्रमुख व्यक्तियों द्वारा अवैध तरीके से कालोनियों का निर्माण किया गया था, जो विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के बिना अवैध रूप से बनाई जा रही थीं।

अवैध कालोनियों के खिलाफ यह कार्यवाही उ0प्र0 नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 के तहत की गई। टीम ने अवैध निर्माण कार्यों को रोका और क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक अहम कदम उठाया। इन कालोनियों में सड़क, नाली, भूखंडों का चिन्हांकन, मिट्टी भराई और अन्य निर्माण कार्य बिना अनुमोदन के किए जा रहे थे।

अवर अभियंता अजीत साहनी ने बताया कि आज जिन अवैध निर्माण कार्याें पर कार्यवाही की गई है उनके नाम और कितने वर्ग मीटर पर कार्यवाही की गई वह इस प्रकार है। मनोज कुमार सक्सेना – नकटिया नदी के किनारे लगभग 5000 वर्ग मीटर क्षेत्र में। अजीम – ग्राम उमरिया में लगभग 8000 वर्ग मीटर क्षेत्र में। अनीसउद्दीन और श्री रईसउद्दीन – ग्राम उमरिया में लगभग 5000 वर्ग मीटर क्षेत्र में। राशिद व अन्य – ग्राम उमरिया में लगभग 5000 वर्ग मीटर क्षेत्र में। हमजा खॉन – थाना बिथरी चैनपुर में लगभग 5000 वर्ग मीटर क्षेत्र में। हनीफ खॉ आदि – ग्राम उमरिया में लगभग 7000 वर्ग मीटर क्षेत्र में।

प्राधिकरण के अवर अभियंता अजीत साहनी, सीताराम और सहायक अभियंता सुनील कुमार के नेतृत्व में यह कार्यवाही की गई, जिसमें प्रवर्तन टीम ने सभी अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। इस कदम से स्थानीय क्षेत्र में अव्यवस्थित और अवैध कालोनियों की बढ़ती समस्या को काबू करने में मदद मिलेगी, और यह संदेश भी दिया जाएगा कि नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार