Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 7 जनवरी (हि.स.)। शहर के निकटवर्ती बनाड़ थाना क्षेत्र में डिगाड़ी पुलिस चौकी के पास में की गई नाकाबंदी में एक बाइक सवार पुलिस को देखकर हड़बड़ा कर भाग गया। बाद में उसका पीछा कर पकड़ा गया और तलाशी ली गई। तलाशी में उसके पास से 91.76 ग्राम एमडी ड्रग बरामद हुई। आरोपित को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त से एमडी ड्रग के संबंध में अब पूछताछ की जा रही है। बरामद एमडी ड्रग सवा लाख रुपये की होना बताया गया है।
बनाड़ थाने के एसआई राजूराम ने बताया कि डिगाड़ी पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी की गई। संदिग्ध वाहनों की धरपकड़ की जा रही थी। तब एक बाइक सवार नाकाबंदी देखकर हड़बड़ा कर भाग निकला। इस पर उसका पीछा कर पकड़ा गया। युवक की तलाशी लिए जाने पर उसके पास से जेब में 91.76 ग्राम एमडी ड्रग मिली। इस पर आरोपित युवक भोपालगढ़ के हीरादेसर निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र कोजाराम जाट को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया। मामले मेें अग्रिम तफ्तीश थानाधिकारी प्रेमदान रत्नू की तरफ से की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश