Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरियाणा सीएमओ में तरुण भंडारी राजनीति सचिव और प्रवीण अत्रे मीडिया सचिव नियुक्त
चंडीगढ़, 7 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के कार्यालय में तीन नई नियुक्तियां हाे गई हैं। मंगलवार को सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। नए साल में यह पहली नियुक्ति सूची है। इन नियुक्तियाें के लिए राज्य के कई पूर्व मंत्री और भाजपा के नेता भी लॉबिंग कर रहे थे। जिन तीन प्रतिनिधियों की मुख्यमंत्री कार्यालय में एंट्री हुई है वे पहले भी यहां काम कर चुके हैं।
मंगलवार काे सरकार ने वीरेंद्र सिंह बढख़ालसा को मुख्यमंत्री का ओएसडी नियुक्त किया है। इसके अलावा पंचकूला के रहने वाले तरुण भंडारी को राजनीतिक सचिव की जिम्मेदारी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के मीडिया सचिव रहे प्रवीण अत्रे को फिर से वही जिम्मेदारी दी गई है। इन नियुक्तियों का काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था और इसके लिए कई बड़े चेहरे लॉबिंग कर रहे थे।
मुख्यमंत्री सैनी के राजनीतिक सचिव नियुक्त हुए तरुण भंडारी पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यकाल में भी प्रचार सलाहकार रह चुके हैं। प्रवीण अत्रे भी पूर्व मुख्यमंत्री के करीबी हैं और वे भी मुख्यमंत्री कार्यकाल में मीडिया सचिव रहे चुके हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री के ओएसडी बने वीरेंद्र सिंह बढख़ालसा भी पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यकाल में सीएमओ में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार का पद अभी खाली है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा