अंधेरी के इमारत में आग लगने से एक की मौत , एक घायल
मुंबई, 07 जनवरी (हि.स.)। अंधेरी पश्चिम में लक्ष्मी इंडस्ट्रियल एस्टेट की ओबेराय टावर्स नामक 13 मंजिला इमारत आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया है। इस घटना में घायल व्यक्ति का इलाज कोकिलाबेन अस्पताल में हो रहा है। फायर ब्रिगेड की
अंधेरी के इमारत में आग लगने से एक की मौत , एक घायल


मुंबई, 07 जनवरी (हि.स.)। अंधेरी पश्चिम में लक्ष्मी इंडस्ट्रियल एस्टेट की ओबेराय टावर्स नामक 13 मंजिला इमारत आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया है। इस घटना में घायल व्यक्ति का इलाज कोकिलाबेन अस्पताल में हो रहा है। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर आग बुझा दिया है । डीएन नगर पुलिस स्टेशन की टीम इस घटना में हुए नुकसान का आकलन कर रही है।

पुलिस के अनुसार आज तडक़े ओबेराय टावर्स नामक इमारत के 11 वीं और 12 वीं मंजिल पर में आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड को मिली थी। इसके बाद फायर बिगे्रड की गाड़ीयां मौके पर पहुंची और इमारत को खाली करवा कर आग बुझाना शुरु किया। लेकिन 75 वर्षीय राहुल मिश्रा और 38 वर्षीय रौनक मिश्रा आग की लपटों में घिर गए थे। इन दोनों को फायर ब्रिगेड के जवानों ने तत्काल कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल में मंगलवार दोपहर को इलाज के दौरान राहुल मिश्रा की मौत हो गई, जबकि रौनक मिश्रा की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। इस घटना की छानबीन डीएन नगर पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव