एचएमपीवी कोई नई बीमारी नहीं, इससे डरने की जरूरत नहीं : स्वास्थ्य मंत्री
मुंबई, 07 जनवरी (हि.स.)। मानव मेटा न्यूमो वायरस (एचएमपीवी) कोई नई बीमारी नहीं है। आमतौर पर एक हल्की बीमारी है। इससे किसी को डरने की जरूरत नहीं है। इस बीमारी के मद्देनजर सभी जिलों को सावधान और सतर्क रहने का निर्देश दिया है। इसके अलावा लोगों को स्वच्छ
महाराष्ट्र में एचएमपीवी का कोई मामला नहीं, सावधानी बरतना जरुरी: देवेंद्र फडणवीस


मुंबई, 07 जनवरी (हि.स.)। मानव मेटा न्यूमो वायरस (एचएमपीवी) कोई नई बीमारी नहीं है। आमतौर पर एक हल्की बीमारी है। इससे किसी को डरने की जरूरत नहीं है। इस बीमारी के मद्देनजर सभी जिलों को सावधान और सतर्क रहने का निर्देश दिया है। इसके अलावा लोगों को स्वच्छता के बुनियादी नियमों का पालन करना चाहिए ताकि श्वसन संक्रमण को नहीं बढ़ाया जाना चाहिए। केंद्र सरकार की दिशा और मार्गदर्शन में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मेडिकल शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ और सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आंबिटकर ने मंगलवार को मंत्रालय में संयुक्त पत्रकार वार्ता में बताया कि राज्य सरकार के सभी अस्पतालों में आवश्यक दवाएं उपलब्ध हैं। नागपुर में जिन दो बच्चों में इस तरह का वायरस मिला है, उसकी पुणे की प्रयोगशाला में जांच की जा रही है। सहायक उपचार का इलाज लक्षणों के साथ किया जाता है। एंटीबायोटिक्स इस बीमारी पर अनावश्यक हैं और कोई एंटीवायरल दवाएं नहीं हैं। साथ ही डॉक्टर की सलाह के बिना दवा नहीं ली जानी चाहिए।

प्रकाश आंबिटकर ने बताया कि यह एक मौसमी बीमारी है, जो आमतौर पर आरएसवी और फ्लू की तरह सर्दियों और वसंत की शुरुआत में होती है। किसी को भी इस बीमारी के बारे में अफवाहें नहीं फैलाना चाहिए। नागरिकों को तथ्यों के मद्देनजर अफवाहों पर विश्वास नहीं करना चाहिए। छोटे बच्चों, वृद्ध, बीमार रोगियों का ध्यान रखने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य विभाग का संपूर्ण स्वास्थ्य विभाग बीमारी के संदर्भ में काम कर रहा है और प्रक्रिया की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव