धोखाधड़ी मामले में आरोपितों की जमानत का विरोध करने पर धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज
मुरादाबाद, 07 जनवरी (हि.स.)। थाना मूंढापांडे में धोखाधड़ी के मामले में आरोपितों की जमानत का विरोध करने पर उसके परिवार वालों ने पीड़ित को कॉल करके धमकी देने के आरोप में नामजद आरोपित के खिलाफ मंगलवार को केस दर्ज कराया है। थाना मूंढापांडे के गांव सहरिया
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने व भाई, बहनोई और दोस्तों से पिटवाने के आरोप में सात पर मुकदमा दर्ज


मुरादाबाद, 07 जनवरी (हि.स.)। थाना मूंढापांडे में धोखाधड़ी के मामले में आरोपितों की जमानत का विरोध करने पर उसके परिवार वालों ने पीड़ित को कॉल करके धमकी देने के आरोप में नामजद आरोपित के खिलाफ मंगलवार को केस दर्ज कराया है।

थाना मूंढापांडे के गांव सहरिया निवासी आबिद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने जनपद रामपुर के सिविल लाइंस थाने में इमरान, अलीम और आसिफ सैफी के खिलाफ 2018 में धोखाधड़ी और धमकी देने का केस दर्ज कराया था। आरोपितों ने चिटफंड कम्पनी खोल कर आबिद और उसके रिश्तेदारों से लाखों रुपये जमा कराकर हड़प लिए थे।

पीड़ित आबिद के अनुसार वह मुकदमा इलाहाबाद हाईकोर्ट में विचाराधीन है। आरोपित के परिवार वालों ने जमानत पत्र पर फर्जी हस्ताक्षर करके कोर्ट में अर्जी लगा रखी है, जिसमें आबिद जमानत का विरोध करने की तैयारी कर रहा है। आबिद ने पुलिस को बताया कि 23 दिसम्बर को सुबह करीब 11 बजे उसके मोबाइल पर अलीम ने फोन कर धमकी दी कि यदि जमानत पर एतराज दाखिल किया तो जान से मरवा दूंगा, जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगाई।

थाना मूंढापांडे एसएचओ आरपी शर्मा ने मंगलवार को बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर रामपुर के गांव भूड़ की मढैया निवासी आरोपित अलीम के खिलाफ धमकी देने का केस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल