Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 07 जनवरी (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस विनोद चंद्रन को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में नियुक्त करने की अनुशंसा की है। चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता में आज कॉलेजियम की हुई बैठक में इस आशय की सिफारिश की गई।
कॉलेजियम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में फिलहाल केरल हाई कोर्ट का कोई प्रतिनिधि सुप्रीम कोर्ट में नहीं है। हाल ही में जस्टिस सीटी रविकुमार पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट के जज के पद से रिटायर हुए थे। जस्टिस सीटी रविकुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद केरल हाई कोर्ट का सुप्रीम कोर्ट में कोई प्रतिनिधित्व नहीं रह गया था।
कॉलेजियम में आज की बैठक में दो हाई कोर्ट के जजों के ट्रांसफर करने की सिफारिश की है। कॉलेजियम ने बांबे हाई कोर्ट के जज जस्टिस देवेन्द्र कुमार उपाध्याय को दिल्ली हाई कोर्ट और तेलंगाना हाई कोर्ट के जज जस्टिस आलोक अराधे को बांबे हाई कोर्ट ट्रांसफर करने की सिफारिश की है।
हिन्दुस्थान समाचार/संजय
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रभात मिश्रा