Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उज्जैन, 7 जनवरी (हि.स.)। मंगलवार सुबह कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सदावल हेलीपैड के निर्माण कार्य की प्रगति जानने सदावल हेलीपैड स्थल का औचक निरीक्षण किया। सदावल में 4 हेलीपैड बनाया जाना निश्चित हुआ है।
यहां अभी तक पोल शिफ्टिंग, सर्वे का कार्य पूर्ण हो चुका है वही लेवलिंग का कार्य प्रगति पर है। कलेक्टर श्री सिंह ने निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया कि राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री और अन्य महत्वपूर्ण गेस्ट्स की जरूरत अनुसार हेलीपैड रेक्टेंगुलर आकृति में बनाया जाए। कंक्रीट लेवलिंग के कार्य के साथ ही साथ रोड निर्माण का कार्य भी जल्द ही शुरू करने के निर्देश ईई लोक निर्माण को दिए। निरीक्षण के दौरान त्वरित रूप से वेटिंग हाल के डिजाइन का कार्य भी 3 दिन में पूर्ण करने के निर्देश दिए। डिजाइन के साथ वेटिंग हाल के स्थल के चयन पर भी विशेष ध्यान देने को कहा।
कलेक्टर ने वेटिंग हाल में एक से ज्यादा कक्ष ,पैंट्री की सुविधा, अटैच्हड वॉशरूम और कॉमन वॉशरूम की सुविधा, मीटिंग हाल , नाइट लैंडिंग की व्यवस्था आदि करने को भी निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ जयति सिंह, एडीएम अनुकूल जैन, एसडीएम उज्जैन शहर एल एन गर्ग, ईई लोक निर्माण गौतम अहिरवार आदि अधिकारी उपस्थित रहें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल