हमीरपुर में बारह घंटे में दो लोगों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
हमीरपुर, 7 जनवरी (हि.स.)। हमीरपुर जिले में बारह घंटे के अंदर दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार को पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। राठ कोतवाली क्षेत्र के धनौरी गांव के
हमीरपुर में बारह घंटे में दो लोगों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या


हमीरपुर, 7 जनवरी (हि.स.)। हमीरपुर जिले में बारह घंटे के अंदर दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार को पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

राठ कोतवाली क्षेत्र के धनौरी गांव के निवासी संकेत (20) पुत्र फूल सिंह ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने मकान के कमरे में फाँसी लगा ली। जिसे परिजनों ने फंदे पर लटका देख तत्काल उसे फांसी से उतारा। लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था। वहीं घटना के कारणों को लेकर परिजन अत्यधिक आक्रोशित नजर आए। तथा उन्होंने घटना के सम्बंध में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। घटना के संबंध में राठ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है। जिसकी रिपोर्ट आने पर आवश्यक कार्रवाई कराई जाएगी। कस्बा कुरारा के वार्ड छह निवासी राजेश कुमार गुप्ता का पुत्र बैभव उम्र 18 वर्ष ने बीती रात अज्ञात कारण के चलते अपने कमरे में रजाई के खोल से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। सुबह जब काफी देर तक वह अपने कमरे से नहीं निकला तो परिजनों ने देखा तो कमरा अंदर से बंद था। तब खिड़की से देखा तो वह फांसी पर झूल रहा था। तब पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मृतक का पिता राजेश मंडी समिति में मुनीम का कार्य करता है। इस घटना से परिजनों का हाल बेहाल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा