दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगभग 08 ग्राम हेारेइन (चिट्टा) के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार
कठुआ 07 जनवरी (हि.स.)। जिले में नशीली दवाओं के खतरे और इसके प्रचारकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए कठुआ पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगभग 08 ग्राम हेारेइन (चिट्टा) के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पहला माला पुलिस स्टेशन हीरानगर
Two drug smugglers arrested with about 08 grams of Heroin (Chitta) in two different police station areas


कठुआ 07 जनवरी (हि.स.)। जिले में नशीली दवाओं के खतरे और इसके प्रचारकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए कठुआ पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगभग 08 ग्राम हेारेइन (चिट्टा) के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पहला माला पुलिस स्टेशन हीरानगर का है जहंा हीरानगर पुलिस टीम ने अपने अधिकार क्षेत्र शमशान घाट क्षेत्र में गश्त ड्यूटी के दौरान एक मोटरसाइकिल नंबर जेके08ई-5680 पर सवार युवक को जांच के लिए रोका। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से लगभग 6.14 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया गया। इसके बाद बरामद सभी नशीले पदार्थों को जब्त कर नरिंदर सिंह उर्फ मनु पुत्र सागर सिंह निवासी लांगरियाल तहसील हीरानगर को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में पुलिस थाना हीरानगर में एफआईआर 03/2025 यू/एस 8/21/22 एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

दूसरा मामला पुलिस स्टेशन बिलावर का है जहंा पुलिस पोस्ट रामकोट की पुलिस टीम ने अपने अधिकार क्षेत्र गलक में नाके के दौरान एक युवक को शक के आधार पर जांच के लिए रोका। तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से लगभग 1.7 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया गया जिसके बाद बरामद नशीला पदार्थ के साथ तस्कर दर्शन सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी गलक थडयाल तहसील रामकोट जिला कठुआ को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में पुलिस थाना बिलावर में एफआईआर 04/2025 यू/एस 8/21/22 एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और आगे की जांच शुरू की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया