Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 7 जनवरी (हि.स.)। सोडाला थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डमी भूखंड स्वामी बनकर पॉश कॉलोनियों में प्लाट बेचने वाली गैंग के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि डमी भूखंड स्वामियों से भूखंड बिकवाने वाले भूखंड माफिया के खिलाफ जयपुर शहर व जयपुर ग्रामीण में विभिन्न थानों में आपराधिक मामले दर्ज है। फिलहाल आरोपिताें से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि सोडाला थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डमी भूखंड स्वामी बनकर पॉश कॉलोनियों में प्लाट बेचने वाली गैंग के शातिर बदमाश 35 वर्षीय अमित कुमार श्रीवास्तव निवासी झोटवाड़ा हाल करधनी जयपुर, 37 वर्षीय मालुराम मेहरा निवासी सोडाला जयपुर और 44 वर्षीय पंकज चौधरी निवासी सोडाला को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार भू-माफिया जयपुर शहर व आस-पास के इलाकों में खाली
भूखण्डों को देखकर चिन्हित करते है और असली भूखण्ड स्वामी से भूखण्ड क्रय करने के सम्बन्ध में नुमाइश सौदेबाजी कर भूखंड के आवंटन पत्रादि की फोटो प्रति प्राप्त कर लेते है और उसके बाद फोटोकॉपी दस्तावेज व पीडित क्रेताओं को भूखण्ड की लोकेशन दिखाकर कीमत भूखण्ड को औने-पौने दामों में बेचान का सौदा कर क्रेता पर विश्वास जमाने के लिए डमी भूखण्ड स्वामी लाकर विक्रय अनुबंध पत्र निष्पादित करवाकर धनराशि हडप कर जाते है।
गौरतलब है कि पीड़ित प्रेम सिंह ने सोडाला थाने में मामला दर्ज करवाया था कि भू-माफिया अमित श्रीवास्तव व मालुराम मेहरा एवं पंकज चौधरी ने राजधानी प्रॉपर्टी वाले अशोक जैन की पत्नी किरण जैन के तौर पर फर्जी भूखण्ड स्वामिनी महिला पेश कर उससे भूखण्ड संख्या 96 योजना पार्श्वनाथ कॉलोनी अजमेर रोड श्याम नगर जयपुर को बेचान का इकरारनामा उसके हक में करवाकर 21 लाख रुपये हडप लिये। जबकि वास्तविक किरण जैन ने भूखण्ड बेचा ही नहीं किया। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल करते हुए आरोपिताें को चिन्हित करते हुए पकड़ा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश