Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हमीरपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। सुमेरपुर कस्बे के पूर्व चेयरमैन आनंदी प्रसाद पालीवाल के पुत्रों के मध्य बंटवारे को लेकर जमीनी विवाद वर्षों से चल रहा है। मंगलवार को पानी लगाने के दौरान हुए विवाद में बांदा जनपद के जसपुरा थाना क्षेत्र के नरजिता गांव निवासी फूल सिंह प्रजापति की गोली लगने से मौत हो गई।
फूल सिंह पूर्व प्रधान टिंकू पालीवाल का बेहद करीबी था और हमेशा आता जाता रहता था। विवाद होने की आशंका पर सुबह टिंकू ने उसे मोरम खदान खपटिहा से बुलवाया था और उसे साथ लेकर खेत पर गया था। इसी दौरान विवाद बढ़ने पर हुई अंधाधुंध फायरिंग में फूल सिंह की बलि चढ़ गई। बांदा जनपद के जसपुरा थाना क्षेत्र के नरजिता गांव का निवासी फूल सिंह दो भाइयों में छोटा था। बड़े भाई की मौत के बाद भाभी कलावती से विवाह कर लिया था। कलावती के दो पुत्र चंद्रकिशोर एवं हरिश्चंद्र के अलावा दो पुत्रियां सुखवासा एवं विमला हैं। दोनों पुत्रियों का विवाह हो गया है। फूल सिंह बालू खदान में रहकर रखवाली का कार्य करता था। सुबह टिंकू के बुलावे पर यहां आया था और गोलीबारी के दौरान गोली लगने से मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद पत्नी कलावती, दोनों पुत्रों एवं पुत्रियों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। भाइयों के मध्य उपजे इस जमीनी विवाद की चर्चा पूरे दिन कस्बे में होती रही।
--पांच के खिलाफ तहरीर दो हिरासत मेंपूर्व प्रधान राहुल उर्फ टिंकू पालीवाल ने सगे भाई आलोक पालीवाल सहित पांच लोगों के खिलाफ हत्या के साथ जान से मारने की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस में दो लोगों को हिरासत में लिया है। थानाध्यक्ष अनूप कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जायेगा। उन्होंने बताया कि घटना में शामिल दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। अन्य आरोपित फरार हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा