Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जबलपुर, 7 जनवरी (हि.स.)। लंबे समय से जबलपुर शहर के यातायात को लेकर कई प्रकार के उपाय किए जा चुके हैं। यातायात विभाग की टीम इस ओर सभी तरह से प्रयास भी कर रही है। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के अनुसार शहर के यातायात को सुगम बनाने के लिए ठोस शुरुआत हो चुकी है, जिसमें कई एक्शन प्लान है। जिसके चलते शहर के यातायात की स्थिति अब बहुत हद तक कंट्रोल में होगी। शहर के यातायात की कमान संभालने वाली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनाली दुबे ने इस दिशा में नई पहल की है। उन्होंने शहर के हृदय स्थल बड़ा फुहारा सहित कई स्थानों को चिन्हित किया है। यहां यातायात को सुगम बनाने के लिए नए नियम लागू किया जा रहे हैं जिससे न केवल जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी बल्कि यातायात भी सरल हो सकेगा।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए सोनाली दुबे ने बताया की उनका प्रयास है कि शहर में यातायात सुचारू रूप से चले इसके लिए सभी से सहयोग की आकांक्षा है। कुछ मार्गों को वन वे करने के साथ ई-रिक्शा पर भी कंट्रोल किया जाएगा। मुख्य सड़कों से जुड़ने वाली गलियां यातायात को सुगम बनाने में उपयोग की जाएगी। यातायात को कंट्रोल करने के लिए यदि कानूनी कसावट की जरूरत हुई तो वह भी की जाएगी। अभी हाल ही में की गई कार्रवाई से गंजीपुरा जैसे सघन इलाके में बहुत राहत हुई है इसको देखते हुए बाकी जगह भी कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी संतोष शुक्ला के नेतृत्व में पूरी टीम सड़कों पर उतर गई है। इस नये एक्शन प्लान से शहर में न केवल यातायात सुगम हो सकेगा बल्कि लोगों को राहत भी मिलेगी। वर्तमान में यातायात विभाग की टीम ने अन्य विभागों के साथ संयुक्त रूप से अभियान शुरू कर दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक