Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बिलासपुर , 7 जनवरी (हि.स.) छत्तीसगढ़ पुलिस ने नशे के सौदागर के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कई राज्यों में फैले नशे के कारोबार से कमाई एक अपराधी की 2 करोड़ 5 लाख रुपए की संपत्ति सीज की है। दरअसल बिलासपुर टिकरापारा का रहने वाला संजीव छाबड़ा उर्फ सुच्चा सिंह उक्त मामले में पहले ही जेल जा चुका है। वह शहर और राज्यों के शहरों में अपनी संपत्ति बनाई थी। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने आज प्रेसवार्ता में कहा कि पुलिस के अधिकारियों ने 13 दिन में कार्रवाई को अंजाम दिया है। एंड टू एंड फाइनेंशियल इंवेस्टीगेशन कर संपत्ति सीज की गई है।
आरोपित संजीव सिंह छाबड़ा 2018 में 7200 नग नशीली टैबलेट के साथ पकड़ा गया था। इसके बाद आरोपी सुच्चा सिंह बिलासपुर छोड़कर नागपुर चला गया और अपने सप्लायरों के माध्यम से बिलासपुर ,रायपुर ,तखतपुर, बालाघाट में नशीले पदार्थ को बेचता था। जिससे मिले पैसे को शेयर मार्केट और जमीन में लगाता था। इसके अलावा छाबड़ा कंस्ट्रक्शन के नाम से फार्म बनाकर करोड़ों रुपये का लेनदेन अकाउंट से किया लेकिन ऐसी कोई फर्म टिकरापारा में मौजूद नहीं मिली। संजीव छाबड़ा उर्फ सुच्चा सिंह ने नागपुर महाराष्ट्र में 4 दुकान और जमीन मिलकर 1 करोड़ 8 लाख में तथा फरीदाबाद हरियाणा में प्रापर्टी का सौदा 1 करोड़ 34 लाख में किया। वहीं परसवाड़ा जबलपुर में मकान और दुकान की कीमत 65 लाख है और बैंक खातों में लाखों रुपयों को फ्रीज किया गया है। अपराधी सुच्चा सिंह कोनी थाना क्षेत्र में 2007 में 2553 नग नशीले इंजेक्शन के साथ पकड़ाया था। जिसके बाद 2009 और 2013 में तारबाहर पुलिस ने दो बार नशीले इंजेक्शन और टैबलेट के साथ पकड़ा। वहीं लगातार 2018 में कोतवाली पुलिस ने पकड़ा और 2023 और 2024 में बिलासपुर शहर के अन्य थानों में नशीले इंजेक्शन और टैबलेट के साथ पकड़ाया। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने बताया कि आरोपित संजीव सिंह छाबड़ा के 20 सालों में बनाई गई कुल 2 करोड़ से अधिक की संपति को जब्त किया गया है और अग्रिम कार्रवाई के लिए सफ़ेमा कोर्ट मुंबई महाराष्ट्र भेजा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / Upendra Tripathi