Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू,, 7 जनवरी (हि.स.)। कश्मीर घाटी के लोगों के लिए एक बड़ी खबर यह है कि 13 जनवरी को उन्हें वंदे भारत एक्सप्रैस ट्रेन के दीदार हो सकते है क्योंकि रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कमिश्नर रेलवे सेफ्टी ने आज किए कटड़ा बनिहाल रेलवे ट्रैक के निरीक्षण में इस ट्रैक पर ट्रेन चलाने को लेकर अपनी मंजूरी दे दी है जबकि कल वो बनिहाल से श्रीनगर तक के रेलवे ट्रैक का भी औपचारिक रूप से निरीक्षण करेंगे। ऐसे में उन्होंने रेलवे को कटरा से श्रीनगर तक के लिए ट्रेन चलाने को लेकर मंजूरी दे दी है और संभवता 13 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कटरा-श्रीनगर ट्रैक पर ट्रेन चलाने का उदघाटन कर सकते है। हालांकि अभी तक अधिकारिक रूप से किसी तिथि की घोषणा नहीं की गई है लेकिन सूत्रों का कहना है कि 13 जनवरी को ट्रेन चलाने को लेकर रेलवे ने तैयारियां शुरू कर दी है और पहली ट्रेन के रूप से वंदे भारत एक्सप्रैस को चलाने की बात कहीं जा रही है। आपकों बता दें कि इस रेलवे ट्रैक पर ट्रेन चलाने को सफल ट्रायल किया जा चुका है और करीब 75 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से इस ट्रैक पर ट्रेन चलाई गई है। अब जब सीआरएस द्वारा ट्रैक को हरी झंडी दी गई है तो रेलवे ने भी श्रीनगर तक मेल व एक्सप्रैस ट्रेनों को चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। आपकों बता कि श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेषन से लेकर श्रीनगर तक के रेल मार्ग की दूरी करीब 200 किलोमीटर है और इस दूरी को वंदे भारत ट्रेन करीब 3 घंटे 10 मिनट में पूरा करेगी जबकि मेल एक्सप्रैस ट्रेन की बात करे तो यह दूरी करीब 3 घंटे 20 मिनट में पूरी होगी। वंदे भारत ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी। कटड़ा स्टेशन से सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर यह रवाना होगी और सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर श्रीनगर पहुंचेगी वहीं, मेल एक्सप्रेस ट्रेन रोजना चलेगी। कटड़ा स्टेशन से यह ट्रेन सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर चलेगी और दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर श्रीनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। जबकि दूसरी मेल एक्सप्रैस ट्रेन कटड़ा स्टेशन से दोपहर 4 बजे रवाना होगी शाम को 6 बजकर 20 मिनट पर श्रीनगर रेलवे स्टेषन पर पहुंच जाएगी। श्रीनगर से वापिसी की दिषा में वंदे भारत दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी और दोपहर 3 बजकर 55 मिनट पर कटड़ा पहुंचेगी जबकि पहली मेल एक्सप्रेस सुबह श्रीनगर रेलवे स्टेशन से 8 बजकर 45 मिनट पर चलेगी और दोपहर 12 बजे कटड़ा पहुंचेगी। जबकि दूसरी मेल एक्सप्रेस दोपहर में 3 बजकर 10 मिनट पर चलेगी और शाम साढ़े 6 बजे कटड़ा पहुंचेगी। यानि रात के समय में कोई ट्रेन फिलहाल नहीं चलेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता