Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पटना, 7 जनवरी (हि.स.)। बिहार लाेक सेवा आयाेग (बीपीएससी) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा काे रद्द करने की मांग काे लेकर दाे जनवरी से आंदाेलनरत जन सुराज के नेता प्रशांत किशाेर इस वक्त पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं। साेमवार की रात तबीयत खराब हाेने पर उन्हें यहां एडमिड किया गया था।
मेदांता अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर रविशंकर ने प्रशांत किशाेर के हेल्थ रिपाेर्ट के बारे में बताया कि आज पूरे दिन उनकी जांच की जाएगी, उनकी स्थिति अभी स्थिर है। शाम तक कुछ कहा जा सकता है कि उन्हें क्या हुआ है। मोटे तौर पर डॉक्टर ने बताया कि ठंड में बैठे थे, इसलिए तबियत बिगड़ी है। सभी तरह की जांच की जाएगी, फिर शाम में एक रिपोर्ट जारी किया जाएगा।
प्रशांत किशाेर पिछले दाे जनवरी यानी 6 दिनाें से गांधी मैदान में बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा काे रद्द करने की मांग काे लेकर अभ्यथियाें के साथ अनशन पर बैठे थे। साेमवार काे प्रशासन की ओर से उन्हें अरेस्ट किया गया था और देर शाम हाेते-हाेते उन्हें छाेड़ भी दिया गया था। रात में उनकी तबीयत बिगड़ गयी और उन्हें पटना के मेदांता अस्पताल में एडमिड किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी