Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कीहिसार, 7 जनवरी (हि.स.)। जिले के गांव राखीगढ़ी की साइट नंबर एक पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड व एक अन्य के साथ लाठी डंडों से मारपीट करने का मामला सामने आया है। नारनौंद पुलिस ने एक नामजद सहित चार युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मुख्य सचिव विवेक जोशी के सामने जब यह मामला उठा तो हांसी एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा ने तुरंत आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश नारनौंद पुलिस को दिए लेकिन फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।नारनौंद थाना पुलिस को दिए बयान में तेजबीर ने मंगलवार काे बताया कि वह राखी खास का रहने वाला है और पिछले चार साल से राखी गढ़ी के टीला नंबर 1 पर बतौर सिक्योरटी गार्ड की नौकरी करता है। उसकी ड्यूटी हर रोज टिला नंबर 1 पर दोपहर करीब 2 बजे से रात करीब 10 बजे तक होती है। गत पांच जनवरी की रात करीब 9 बजे मै अपनी ड्यूटी पर था। मेरे साथ चंडीगढ़ के सेक्टर 46 निवासी पवन भी था और हम दोनो एक दूसरे से बातचीत कर रहे थे। उसी दौरान राखी गढ़ी निवासी सोनू व तीन अन्य युवक गेट की ग्रिलों के पास खड़े थे। उनको मैने कहा कि तुम यहां क्या कर रहे हो, इतना कहते ही दो युवक साईट के अंदर आ गए और उन्होंने कहा कि पवन से बात करनी है। जब मैने पवन को यह बात बताई तो कही की ये आपसे बात करने की कह रहे है। इतनी देर में तीसरा एक युवक भी अन्दर आ गया। सोनू ने हमें कहा कि तुम हमारी पुलिस को मुखबरी दोगे। उसके बाद तीनों युवकों ने हमारे ऊपर डंडे से वार किया और हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी। उसके बाद उन्हें धमकी दिखाई अगर इस मारपीट के बारे में किसी को कुछ भी बताया तो तुम्हें जान से मार देंगे। उसके बाद तीनों युवक मौके से फरार हो गए। उसके बाद शोर सुनकर साइट पर रह रहे व आसपास के लोग वहां एकत्रित हो गए। इसके बाद वह उन्हें इलाज के लिए नारनौंद के नागरिक अस्पताल में ले गए। जिसके बाद डॉक्टरों ने उनको हिसार रेफर कर दिया। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। नारनौंद थाना पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर तेजबीर के बयान पर सोनू सहित तीन अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर