उज्जैनः मजदूरों से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, 30 घायल
उज्जैन, 7 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में जावरा हाईवे पर ग्राम फर्नाखेड़ी के पास मंगलवार शाम को मजदूरों से भरा एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में करीब 30 मजदूर घायल हो गए। इनमें से 3 की हालत गंभीर है। जिन्हें रतलाम
उज्जैनः मजदूरों से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटा


उज्जैन, 7 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में जावरा हाईवे पर ग्राम फर्नाखेड़ी के पास मंगलवार शाम को मजदूरों से भरा एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में करीब 30 मजदूर घायल हो गए। इनमें से 3 की हालत गंभीर है। जिन्हें रतलाम के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं, 27 अन्य घायल को खाचरोद और नागदा के अस्पताल में भेजा गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन में खोजनखेड़ा, लसुड़िया, खेरोदा और अन्य गांवों के मजदूर सवार थे, जो कोटलाना कंचनखेड़ी में मजदूरी करने के बाद अपने गांव वापस लौट रहे थे। इसी दौरान देर शाम ग्राम फर्नाखेड़ी के पास एक अन्य वाहन ने ओवरटेक किया तो तेज रफ्तार के कारण पिकअप वाहन बेकाबू हो गया और पलट गया।

खाचरोद थाना प्रभारी धनसिंह नलवाया ने बताया कि हादसे में 30 लोग घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची खाचरौद थाना पुलिस, राहगीरों और आसपास के ग्रामीणों ने मजदूरों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर