Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 7 जनवरी (हि.स.)। आरएस पुरा जम्मू दक्षिण के पीडीपी प्रभारी नरिंदर शर्मा और सुचेतगढ़ निर्वाचन क्षेत्र के प्रभारी करण सिंह ने मंगलवार को गांधी नगर स्थित पार्टी मुख्यालय में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इससे पहले नेताओं ने पीडीपी के संस्थापक को सम्मानित करने के लिए मुख्यालय में एक भव्य श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लेने से पहले कोटली शाह दौला में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
नरिंदर शर्मा ने मुफ्ती की परिवर्तनकारी नीतियों पर प्रकाश डाला जिसमें उनकी हीलिंग टच पहल भी शामिल है जिसका उद्देश्य 2002 से शुरू हुए मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में सम्मान और शांति बहाल करना था। उन्होंने भारत-पाकिस्तान संवाद को बढ़ावा देने, नियंत्रण रेखा के पार मार्ग खोलने और जम्मू-कश्मीर में समावेशी राजनीतिक भागीदारी को बढ़ावा देने में मुफ्ती के प्रयासों की प्रशंसा की।
कर्ण सिंह ने भी इन भावनाओं को दोहराया और मुफ्ती के सामाजिक-राजनीतिक परिवर्तन के प्रति आजीवन समर्पण और समुदायों और क्षेत्रों के बीच सेतु के रूप में जम्मू-कश्मीर के लिए उनके दृष्टिकोण की सराहना की। दोनों नेताओं ने एक राजनेता के रूप में उनकी स्थायी विरासत पर जोर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा