Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बोले—बीएचयू और बनारस में जीवन की सबसे अच्छी यादें मिलीं
वाराणसी, 07 जनवरी (हि.स.)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) कुलपति के रूप में कार्यकाल पूर्ण होने पर मंगलवार को प्रो.सुधीर कुमार जैन ने कार्यभार विश्वविद्यालय के रेक्टर कुलगुरू प्रो. संजय कुमार को सौंप दिया। प्रो.सुधीर जैन ने कार्यभार सौंपने के बाद कार्यवाहक कुलपति प्रो. संजय कुमार को शुभकामनाएं भी दी।
बताते चले कि, कुलपति के रूप में प्रो.सुधीर जैन का तीन वर्ष का कार्यकाल सोमवार को पूरा हो गया। कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बीच कुलपति आवास पर आयोजित विदाई समारोह में प्रो. सुधीर जैन भावुक दिखे। उन्होंने कहा कि बीएचयू और बनारस में जीवन की सबसे अच्छी यादें मिलीं। विश्वविद्यालय की सेवा के दौरान सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्राप्त हुए। उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय से जुड़ना उनके लिए पूरी तरह एक नया अनुभव था। विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों से मिले अपार सहयोग व स्नेह ने उन्हें बीएचयू के विकास के लिए कार्य करने की ऊर्जा व शक्ति दी, जिसके लिए वे सदा आभारी रहेंगे।
कुलपति प्रो.जैन ने कहा कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय व इसके सदस्यों में अपार क्षमता व सम्भावनाएं हैं, अगर आवश्यकता है तो उसे प्रोत्साहन देने तथा नए अवसर उपलब्ध कराने की। कला संकाय के प्रमुख प्रो. माया शंकर पाण्डेय ने कहा कि प्रो. जैन के कार्यकाल में उन क्षेत्रों पर भी कार्य हुआ जिन पर कभी किसी का ध्यान भी नहीं जाता था। विश्वविद्यालय में शैक्षणिक उत्कृष्टता को नए स्तर पर ले जाने में प्रो. जैन का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है।
कुलगुरू प्रो. संजय कुमार ने कहा कि प्रो. सुधीर कुमार जैन ने विश्वविद्यालय को अनुकरणीय नेतृत्व प्रदान किया, जिसके नतीजे विश्वविद्यालय को लम्बे समय तक लाभान्वित करेंगे। कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह ने बताया कि प्रतिभाओं की पहचान कुलपति प्रो.जैन की विशेषता रही है। प्रो. जैन असाधारण सोच के व्यक्ति हैं और यह उनकी कार्यशैली में भी झलकता है। इस दौरान कुलपति के रूप में प्रो.जैन के कार्यकाल में पांच दीक्षांतों के लिए आयोजित तीन समारोहों की एलबम उन्हें भेंट की गई। विश्वविद्यालय के सदस्यों ने प्रो. जैन को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी