Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
किशनगंज,07जनवरी(हि.स.)। नगर परिषद के अध्यक्ष अधिवक्ता इन्द्रदेव पासवान मंगलवार को पटना स्थित जदयू कार्यालय में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा से मुलाकात की है। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा से मुलाकात के साथ ही इन्द्रदेव पासवान का जदयू में शामिल होना तय माना जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगामी 03 फरवरी को नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान जदयू में शामिल हो सकते हैं। किशनगंज नगर परिषद के अध्यक्ष इन्द्रदेव पासवान को जदयू में शामिल कराने की पहल जदयू के पूर्व राज्यसभा सांसद गुलाम रसूल बलियावी का अहम रोल है। पूर्व राज्यसभा सांसद गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि किशनगंज नगर परिषद अध्यक्ष इन्द्रदेव पासवान जदयू में शामिल होने से संगठन मजबूत होगा।
पटना जदयू कार्यालय में उस दौरान जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, जदयू के पूर्व राज्यसभा सांसद गुलाम रसूल बलियावी, पूर्व मंत्री श्याम रजक, हिंदुस्तान आवामी मोर्चा के विधायक अनिल सिंह, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के नेता मो. अशरफ, रविंद्र प्रसाद सिंह, रविंद्र प्रसाद सिंह, जदयू नेता संजय सिंह सहित कई मंत्री एवं विधायक मौजूद रहे। जदयू प्रदेश कार्यालय में एनडीए की अहम बैठक थी। बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. दिलीप कुमार जायसवाल भी पहुंचे थे। पूर्व से बैठे किशनगंज नगर परिषद के अध्यक्ष इन्द्रदेव पासवान को देखते ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. दिलीप कुमार जायसवाल ने जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के सामने नप अध्यक्ष इन्द्रदेव पासवान की तारीफ की।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह