Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नारनाैल, 7 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा राज्य युवा महोत्सव-2024 के तहत विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय पलवल में तीन दिवसीय प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें जिला महेन्द्रगढ से जसवीर व दीक्षांत मित्तल ने थीमैटीक थीम इनोवेशन इन साईंस व टेक्नोलोजी की प्रतियोगिता में प्रदेश भर में प्रथम स्थान व अंकित ने नॉन कम्पीटेटीव प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर जिला का नाम रोशन किया।
मंगलवार को संस्थान के प्रधानाचार्य विनोद खनगवाल ने बताया कि पलवल में 3 से 5 जनवरी तक आयोजित राज्य युवा महोत्सव में लोक नृत्य समूह, लोक गान समूह, लोक नृत्य एकल, लोक गामन एकल डिकलेमेशन, कविता लेखन, कहानी लेखन, चित्रकारी, फोटाग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में मेजर विरेन्द्र कुमार सेकवाल व वर्ग अनुदेशिका मनीषा यादव ने प्रतिभागियों के साथ जिला का नेतृत्व किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान पर रहे प्रतिभागी अब राष्ट्रीय स्तर पर नई दिल्ली में आयोजित होने वाले युवा महोत्सव में हिस्सा लेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला