Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पटना, 07 जनवरी (हि.स.)। बिहार में दरभंगा शहर स्थित दिल्ली मोड़ के पास बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और पूर्णिया जिला के बनमनखी विधानसभा क्षेत्र के विधायक कृष्ण कुमार ऋषि की स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में विधायक गंभीर रूप से जख्मी हो गए है। फिलहाल उनका इलाज एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक पूर्व मंत्री के नाक और सिर में चोट लगी है। घटना दरभंगा जिला के सदर थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ बस स्टैंड के पास की है।
आज सुबह 11 बजे के लगभग बनमनखी विधायक सह विधानसभा के सचेतक कृष्ण कुमार ऋषि पटना से पूर्णिया जा रहे थे तभी दरभंगा में एनएच-27 पर दिल्ली मोड़ के पास उनकी सरकारी गाड़ी के आगे चल रही ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। ब्रेक लगते ही ट्रक रूक गया जिसके बाद विधायक की गाड़ी ट्रक से टकरा गयी।
हादसे में विधायक काे मुंह और पैर में गंभीर चाेट आयी। आनन-फानन में उन्हें दरभंगा के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में एडमिट कराया गया है। विधायक की गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी