Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 07 जनवरी(हि.स.)। लखनऊ विकास प्राधिकरण में जोन पांच के तहत चांदन क्षेत्र में बिल्डर अमर अग्रवाल के अवैध निर्माण कार्यों पर सख्ती न दिखाने पर शासन से हुई शिकायत में अब एक्शन शुरू हो गया है। बिल्डर के विरुद्ध कार्रवाई न करने के दोषी पाये जाने पर शासन के निर्देश पर प्राधिकरण के अवर अभियंता विपिन बिहारी राय को निलम्बित कर दिया गया है। प्राधिकरण ने इस संबंध में प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी है।
बिल्डर अमर अग्रवाल ने चांदन क्षेत्र में सन् 2022 में पाॅम पैराडाइज टाइटल काॅलोनी बसाते हुए 29 रो-हाउस आवासीय मकानों का निर्माण कराया और अवैध रूप से निर्माण के बावजूद अभियंताओं ने समस्त रो—हाउस की बिक्री सम्पन्न होने तक कार्रवाई नहीं की। प्रवर्तन जोन-पांच में उस वक्त तैनात रहे सहायक अभियंता वीरेन्द्र प्रताप मिश्रा (सेवानिवृत्त), राहुल वर्मा, शीतल प्रसाद (सेवानिवृत्त) तथा अवर अभियंताओं रवि शंकर राय, ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, आरके शर्मा, सुशील कुमार वर्मा, सत्यवीर सिंह एवं विपिन बिहारी राय का इस प्रकरण से नाम जुड़ने के बाद प्राधिकरण ने अपने स्तर पर जांच करायी।
बाद में समूचे प्रकरण की जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी गयी। इसी प्रकरण में विपिन बिहारी के निलम्बन का आदेश जारी हुआ है। उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष दिसम्बर माह में पच्चीस बीघा जमीन पर विकसित हुई पाम पैराडाइज टाइटल कालोनी पर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र