Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 7 जनवरी (हि.स.)। देश-दुनिया से खाटू श्याम जी के दर्शनार्थ आने वाले भक्तों के लिए खुश खबर है। रींगस रेलवे स्टेशन पर रेलवे की ओर से एक नई सुविधा शुरू की गई है। स्टेशन पर पहली बार डिजिटल लॉकर सेवा शुरू की है। यह पहल उन भक्तों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आई है, जो खाटू श्याम जी के दर्शन करने आते हैं और अपना सामान सुरक्षित रखने की चिंता में रहते हैं।
खाटू श्याम जी के यहां आने वाले अधिकतर भक्त परिवार और समूह में आते हैं। ऐसे में उनके लिए सामान रखना चुनौतीपूर्ण हो जाता है।
रेलवे के अधिकारियों के अनुसार डिजिटल लॉकर की सुविधा सिर्फ चालीस रुपए से शुरू होगी। यह तीन आकार में उपलब्ध होंगे। हर आकार के लॉकर का किराया अलग होगा। एक घंटे से लेकर चौबीस घंटे तक सामान रखने की सुविधा होगी। इससे भी ज्यादा देर तक सामान रखना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ ज्यादा भुगतान करना होगा। लॉकर्स की सुविधा मीडियम, लार्ज और एक्सट्रा लार्ज के रूप में रखी गई है।
मीडियम लॉकर का किराया छह घंटे के लिए सिर्फ चालीस रुपए रखा गया है। चौबीस घंटे के लिए यूज करना चाहते हैं तो सिर्फ अस्सी रुपए देने होंगे। लार्ज लॉकर के लिए साठ रुपए और 120 रुपए चुकाने होंगे। वहीं एक्स्ट्रा लार्ज लॉकर के लिए 120 रुपए से लेकर 240 रुपए तक का शुल्क देय होगा। ज्यादा शुल्क चौबीस घंटे के लिए रखा गया है।
इसका यूज करना भी बेहद ही आसान होगा। यात्री स्टेशन पर स्थापित डिजिटल पैनल पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर ओटीपी के माध्यम से लॉगिन कर सकेंगे। एक बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद, लॉकर का साइज चुनेंगे और क्यूआर कोड स्कैन करके भुगतान करेंगे। भुगतान के तुरंत बाद यात्री लॉकर का उपयोग कर सकेंगे। अगर फिर भी कोई परेशानी होती है तो वहां मौजूद स्टाफ मदद करेगा। प्रबंधन का कहना है कि यह सुविधा खाटू श्याम जी के दर्शन करने वाले लाखों भक्तों के लिए अत्यंत लाभकारी है। अब वे अपने सामान को सुरक्षित लॉकर में रखकर निश्चिंत होकर अपनी यात्रा और दर्शन कर सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित