Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 07 जनवरी (हि.स.)। स्मार्ट सिटी धर्मशाला होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने सुक्खू सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) कार्यालय को धर्मशाला स्थानांतरित करने के प्रस्ताव का स्वागत किया है। एसोसिएशन के महासचिव और इको टूरिज्म सोसाइटी के सदस्य संजीव गांधी ने मीडिया ने यहां जारी एक प्रेस बयान में कहा कि यह हिमाचल प्रदेश सरकार का स्वागत योग्य कदम है। उन्होंने कहा कि इस कदम से ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के कांगड़ा को राज्य की पर्यटन राजधानी के रूप में स्थापित करने के निरंतर प्रयासों को और मजबूती मिलेगी।
उन्होंने बताया कि पर्यटन क्षेत्र में 2415 करोड़ रुपये के बजट से अधिक के कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स पहले ही घोषित किए जा चुके हैं और पाइपलाइन में हैं। इनमें धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, बनखंडी में अंतरराष्ट्रीय चिड़ियाघर, पौंग डैम में वाटर स्पोर्ट्स की शुरुआत, वेलनेस सेंटर, धर्मशाला में रोलर स्केटिंग रिंक, नगरोटा बगवां और पालमपुर का सौंदर्यीकरण, नई इको टूरिज्म नीतियां और अन्य परियोजनाएं शामिल हैं। ये सभी परियोजनाएं निश्चित रूप से अपने समय पर पूरा होने में तेजी लाएंगी।
गांधी ने यह भी कहा कि कांगड़ा में अपार पर्यटन क्षमता है और यह ऐतिहासिक रूप से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण रहा है। उन्होंने सुझाव दिया कि राज्य के प्रमुख विभागों के कार्यालयों को देहरा, ऊना, नादौन, घुमारवीं और सरकाघाट जैसे केंद्र में स्थित स्थानों पर स्थानांतरित करने से शिमला में भीड़ कम होगी और इन क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया