Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दुबई, 07 जनवरी (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार देर शाम कैलेंडर माह के दौरान अंतरराष्ट्रीय मंच पर उत्कृष्ट व्यक्तिगत प्रदर्शन को देखते हुए दिसंबर 2024 के लिए आईसीसी पुरुष और महिला प्लेयर ऑफ़ द मंथ पुरस्कारों के लिए शॉर्टलिस्ट की घोषणा की है।
पुरुष वर्ग में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लगातार दूसरे महीने आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ़ द मंथ के लिए नामांकित हुए हैं। उनके साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के विकेट लेने वाले साथी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेन पेटरसन भी शामिल हुए।
बुमराह ने दिसंबर में तीन टेस्ट में 14.22 के औसत से 22 विकेट चटकाए। इस 31 वर्षीय तेज गेंदबाज ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पांच टेस्ट में कुल 32 विकेट लिए। जबकि तेज गेंदबाज कमिंस ने दिसंबर में भारत के खिलाफ तीन टेस्ट में 17.64 की औसत से 17 विकेट हासिल किए। तो पेटरसन ने श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने दो टेस्ट में 16.92 के औसत से 13 विकेट चटकाए।
वहीं, महिला वर्ग में भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना, दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज नॉनकुलुलेको म्लाबा और ऑस्ट्रेलियाई आलराउंड एनाबेल सदरलैंड सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नामांकितों में शामिल हैं।
भारतीय बल्लेबाज मंधाना वनडे और टी20 एक्शन से भरे कैलेंडर माह के दौरान 463 रन बनाकर अपनी दूसरी आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ का ताज जीतने की उम्मीद कर रही है। 28 वर्षीय मंधाना ने 50 ओवर के अपने पिछले छह मुकाबलों में 270 रन बनाए हैं। तो दक्षिण अफ्रीका गेंदबाज म्लाबा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट की एक पारी में चार विकेट लिए और एक रन आउट किया। फिर दूसरी पारी में छह विकेट लेकर किसी टेस्ट मैच में दस विकेट लेने वाली पहली दक्षिण अफ्रीकी महिला बन गईं। जबकि ऑस्ट्रेलियन हरफनमौला सदरलैंड ने दिसंबर की शुरुआत ब्रिस्बेन में भारत के खिलाफ चार विकेट लेकर की। फिर तीसरे एकदिनी में भारतीय गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए 98 गेंदों में 110 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज का दावा पेश किया। यही नहीं, सदरलैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 81 गेंदों में शतक जड़ा। दूसरे वनडे में फिर 42 रन बनाए और तीन विकेट चटकाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय