Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शरीर पर जलती सिगरेट लगाकर किया प्रताड़ित
पति-पत्नी के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज
कैथल, 7 जनवरी (हि.स.)। गुहला के गांव खरौदी निवासी एक युवक को कबूतरबाजों ने जर्मनी की बजाय रूस भेज दिया और वहां किडनैपर्स के जरिए उसे बंधक बनाकर प्रताड़ित किया। बाद में अपहर्ता उसे रुपए लेकर घायल कर जख्मी हाथ में जंगल में फेंक कर भाग गए। पटियाला निवासी दंपति ने उसे जर्मनी भेजने के नाम पर 8 लाख 50 हजार रुपए हड़प लिए।
पुलिस ने युवक के पिता की शिकायत पर आरोपी पति पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गांव खरौदी निवासी सरदार अहमद ने गुहला थाना में दी शिकायत में बताया कि उसका लड़का मजीद अहमद विदेश जाना चाहता था। इस संबंध में पटियाला निवासी कमलप्रीत मल्होत्रा व उसकी पत्नी अंकिता मल्होत्रा जाेकि पटियाला में ब्रिटिश एकेडमी के नाम से अपना कार्यालय चलाते हैं के संपर्क में आया। उसके बेटे मजीद अहमद ने जुलाई 2024 में इनसे संपर्क किया। बातचीत करने पर दोनों ने बताया कि वे मजीद को जर्मनी भेजने की एवज में आठ लाख 50 हजार रुपए मांगे। साथ ही कहा कि वे मजीद को पहले रूस भेजेंगे। बाद में वहां से जर्मनी भेज देंगे। इस पर वे राजी हो गए और मजीद अहमद का पासपोर्ट उनको दे दिया। दोनों ने कहा कि वे जल्द ही मजीद अहमद का जर्मनी का वीजा लगवा देंगे।
सरदार अहमद ने बताया कि जुलाई महीने में आरोपियों ने उनसे चार लाख रुपए ले लिए और बाकी रुपए मजीद के जर्मनी पहुंचने के बाद देने की बात कही। 12 अगस्त को मजीद अहमद नई दिल्ली से रूस पहुंच गया। 12 सितंबर को उसके पास अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसमें मजीद बोल रहा था। मजीद ने कहा कि उसे कुछ अज्ञात व्यक्ति किडनैप करके बेला रूस ले गए और बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट करते थे।
उसके बेटे ने बताया कि वहां उसे यातनाएं दी जा रही हैं। किडनैपरों ने उसके 700 डॉलर भी छीन लिए और उसे अधमरा करके जंगल में फेंक कर वहां से चले गए। वहां से गुजरते लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। 20 सितंबर को उसे स्वयं टिकट करवा कर भारत वापस बुलाना पड़ा। सरदार अहमद ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे मजीद अहमद को जर्मनी भेजने का झांसा देकर 8 लाख 50 हजार रुपए ठग लिए हैं। साथ ही उसके बेटे को किडनैप करवाकर उसे टॉर्चर करवाया। गुहला थाना के जांच अधिकारी एएसआई रामचंद्र ने बताया कि पुलिस ने कमलप्रीत मल्होत्रा व उसकी पत्नी अंकिता मल्होत्रा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज