गुलदार का शव मिलने से हड़कंप, वन विभाग की टीम जांच में जुटी
बिजनौर, 7 जनवरी ( हि.स.) । एक गुलदार का शव पड़े होने की सूचना मिलने पर वन विभाग में हड़कंप मच गया | वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के कोटद्वार रोड पर मंगलवार की सवेरे उस वक
गुलदार का शव


बिजनौर, 7 जनवरी ( हि.स.) । एक गुलदार का शव पड़े होने की सूचना मिलने पर वन विभाग में हड़कंप मच गया | वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के कोटद्वार रोड पर मंगलवार की सवेरे उस वक्त हड़कम्प मच गया,जब सड़क पार कर रहे एक गुलदार की अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को कब्ज़े में लिया और जांच पड़ताल में जुट गई।

वंही इस मामले में डीएफओ नजीबाबाद वंदना फोगाट का कहना है कि वह मीटिंग में है। मोके पर वन विभाग की टीम को भेजा है। मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र