राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को विधायक ने हड़काया,राजस्व मौजावार शिविर लगाने का निर्देश
अररिया 07 जनवरी(हि.स.)। फारबिसगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने मंगलवार को राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ बैठक कर सख्त लहजे में कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश दिया।राजस्व विभाग को
अररिया फोटो:विधायक राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ मीटिंग करते


अररिया 07 जनवरी(हि.स.)। फारबिसगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने मंगलवार को राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ बैठक कर सख्त लहजे में कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश दिया।राजस्व विभाग को लेकर लगातार मिल रही शिकायत के आलोक में विधायक विद्यासागर केशरी ने बैठक की, जिसमें राजस्व पदाधिकारी सह प्रभारी अंचल पदाधिकारी ललन कुमार ठाकुर के साथ सभी राजस्व कर्मचारी शामिल हुए।

बैठक में बड़ी संख्या में शिकायत लेकर क्षेत्र के लोग भी शमिल हुए।जिन्होंने भरी सभा में राजस्व कर्मचारी और कार्यालयकर्मियों के द्वारा काम के एवज में खुद और दलाल के माध्यम से अवैध रूप से पैसों की मांग करने का आरोप लगाया।जिस पर विधायक ने नाराजगी जाहिर की और राजस्व कर्मचारियों को कार्यशैली में सुधार लाने की हिदायत देते हुए अपने इर्द गिर्द रहने वाले दलालों को लेकर स्पष्ट निर्देशित किया।उन्होंने बिहार सरकार के राजस्व विभाग को साफ सुथरा रखने की वचनबद्धता से सभी को अवगत कराया।बैठक में विधायक ने राजस्व मौजावार शिविर लगाने का निर्देश दिया।जिसमें अधिकारियों को साथ खुद शामिल होने की बात कही।

मौके पर फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी ने कहा कि लगातार क्षेत्र से आम जनमानस की शिकायत राजस्व विभाग को लेकर आ रही थी जिसके आलोक में आज अधिकारी और कर्मचारियों के साथ मीटिंग की गई।

उन्होंने बताया कि आम लोगों की शिकायत थी कि परिमार्जन और मोटेशन नहीं हो रहा है। जमाबंदी और नाम में भी त्रुटि रह रही है।इतना ही नहीं खेसरा को भी परिवर्तित कर दिया गया है। सुधार के नाम पर कर्मचारी और उसके इर्द-गिर्द रहने वाले लोगों के द्वारा अवैध रूप से पैसे की उगाई की जाती है,जिसको लेकर उन्होंने सख्त हिदायत दी।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर