Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फरीदाबाद, 7 जनवरी (हि.स.)। फरीदाबाद में ओवरस्पीड कार आधी रात में दुकान में घुस गई। जिससे दुकान का आगे का हिस्सा टूट गया। वहीं रात में लोग दुकान का सामान चोरी कर ले गए। मौके पर कर की नंबर प्लेट भी मिली है। घटना सोहना रोड पर सोमवार आधी रात 12 बजे हुई। दुकानदार नरेंद्र ने बताया कि जब तक उसे सूचना मिली तब तक कार सवार मौके से भाग चुका था। घटना के बाद रात में लोगों ने दुकान में रखे बीड़ी, सिगरेट और गुटके आदि आसपास चुरा लिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार करीब 100 की स्पीड में होगी और बल्लभगढ़ की तरफ से आ रही थी। ड्राइवर नशे में होने के कारण नियंत्रण नहीं रख पाया और उसके दुकान में सीधे टक्कर मार दी। जिसके चलते उसकी दुकान में रख ष्ठ फ्रीज समेत अन्य सामान टूट गया। नरेंद्र के मुताबिक उसने डायल-112 कर इसकी सूचना पुलिस को दी थी और पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। इस हादसे में कार की नंबर प्लेट व कार के कुछ पाट्र्स भी मौके पर ही टूट कर गिर गए थे। जिस पर टेंपरेरी नंबर लिखा हुआ है। इससे साफ प्रतीत होता है कि कार नई थी। जिस पर अभी नंबर भी नहीं आए थे।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर