Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
श्रीनगर, 07 जनवरी (हि.स.)। बर्फीली परिस्थितियों के कारण फिलहाल बड़गाम और नगरोटा में उपचुनाव टाल दिए गए हैं। दोनों जगह उपचुनाव कराने के लिए 20 अप्रैल तक का समय है। उमर अब्दुल्ला ने 21 अक्टूबर को बडगाम सीट खाली कर दी थी, जबकि देविंदर सिंह राणा के निधन के बाद 31 अक्टूबर को नगरोटा सीट खाली हो गई थी। जनप्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा 151ए के अनुसार किसी भी रिक्ति को भरने के लिए उपचुनाव रिक्ति की तारीख से छह महीने के भीतर होना चाहिए।
भाजपा की ओर से देविंदर सिंह राणा की बेटी देवयानी राणा को नगरोटा सीट से उम्मीदवार बनाए जाने की संभावना है, लेकिन इस बात को लेकर व्यापक उत्सुकता है कि बडगाम सीट के लिए एनसी का उम्मीदवार कौन होगा। एनसी ने अपने उम्मीदवार के बारे में कोई संकेत नहीं दिया है, जिससे राजनीतिक पर्यवेक्षकों और मतदाताओं में समान रूप से दिलचस्पी पैदा हो रही है। 2024 के जम्मू-कश्मीर चुनावों में उमर अब्दुल्ला ने अलगाववादी नेता आगा हसन के बेटे मुंतज़िर मेहदी को 18,000 से अधिक मतों के अंतर से हराकर बडगाम सीट जीती थी। देविंदर सिंह राणा ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के जोगिंदर सिंह को 30,472 मतों से हराकर नगरोटा सीट जीती थी।---------------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह