Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 6जनवरी (हि. स.) । इस समय चीन में एचएमपीवी (ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस) फैलने की खबरें आ रही हैं। भारत में भी इसके कुछ मरीज मिले हैं। आज ठाणे मनपा ने आव्हान किया है कि , नागरिकों को घबराना नहीं चाहिए, बल्कि इससे सावधानी बरतें। यह एक सामान्य श्वसन वायरस है। यह ऊपरी श्वसन पथ में संक्रमण (सामान्य सर्दी की तरह) का कारण बनता है। यह एक मौसमी बीमारी है जो आमतौर पर फ्लू की तरह सर्दियों और गर्मियों की शुरुआत में होती है। ठाणे नगर आयुक्त सौरभ राव ने नगर निगम स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। इस वायरस को लेकर राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में श्वसन संक्रमण के आंकड़ों का विश्लेषण किया है. इसके अनुसार, 2023 की तुलना में दिसंबर-2024 में इस विकार के रोगियों की संख्या में कोई वृद्धि नहीं हुई है। हालाँकि, स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से सावधानियों के तहत श्वसन संक्रमण को रोकने के लिए क्या करें और क्या न करें का पालन करने का आग्रह किया है।
इस बीच, एहतियात के तौर पर ठाणे नगर निगम के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल, कलवा में 15 बिस्तरों वाला आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है।
ठाणे मनपा ने आव्हान किया है कि खांसते या छींकते समय अपने मुंह और नाक को रुमाल या टिशू पेपर से ढकें,हाथों को हमेशा साबुन या सेनेटाइजर से साफ करें।बुखार खांसी में सार्वजनिक स्थानों से दूरी बनाए,पानी ज्यादा पिएं, टिशू पेपर नेपकिन रिसाइकिल करें,आदि।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा