मप्रः दिव्यांग बच्चे आज हवाई जहाज से करेंगे जबलपुर से इंदौर की यात्रा
भोपाल, 7 जनवरी (हि.स.)। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की प्रमुख सचिव सोनाली पोंक्षे वायंगणकर के मार्गदर्शन और विभाग के आयुक्त डॉ. आरआर भोंसले के निर्देशानुसार दिव्यांग बच्चों को आज (मंगलवार को) जबलपुर से हवाई जहाज द्वारा इंदौर की यात्र
फ्लाइट (फाइल फोटो)


भोपाल, 7 जनवरी (हि.स.)। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की प्रमुख सचिव सोनाली पोंक्षे वायंगणकर के मार्गदर्शन और विभाग के आयुक्त डॉ. आरआर भोंसले के निर्देशानुसार दिव्यांग बच्चों को आज (मंगलवार को) जबलपुर से हवाई जहाज द्वारा इंदौर की यात्रा कराई कराई जाएगी। दिव्यांग बच्चों को इंदौर का भ्रमण भी कराया जाएगा। इस दौरान बच्चे इंदौर के राजवाड़ा, 56 दुकान का पकवान एवं चिड़ियाघर का भ्रमण करेंगे और खजराना गणेश मंदिर में दर्शन करेंगे। हवाई यात्रा में आने-जाने के दौरान इन बच्चों का ध्यान रखने के लिये 2 शिक्षक, 2 अभिभावक और 2 जे.जे.सी. सदस्य साथ में रहेंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी अनिल वशिष्ठ ने बताया कि न्यायिक एकेडमी जबलपुर में आयोजित दिव्यांग बच्चों की सुरक्षा के लिये आयोजित “संवाद’’ कार्यक्रम में न्यायमूर्ति आनंद पाठक एवं किशोर न्यायालय सचिव की उपस्थिति में दिव्यांग बच्चों ने फ्लाइट द्वारा यात्रा की मंशा जाहिर की थी। उनकी इस इच्छा को पूर्ण करने के लिये सामाजिक न्याय विभाग द्वारा दिव्यांग बच्चों को हवाई यात्रा करायी जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर