डीसीपी ट्रैफिक ने बैठक कर दिए दिशा निर्देश, महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालु कर सके सुगम यात्रा
कानपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। दुनिया के सबसे बड़े आयोजनों में से एक प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंगलवार को पुलिस उपायुक्त यातायात ने विशेष बैठ
दिशा निर्देश देते डीसीपी ट्रैफिक


कानपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। दुनिया के सबसे बड़े आयोजनों में से एक प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंगलवार को पुलिस उपायुक्त यातायात ने विशेष बैठक करते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।

प्रदेश सरकार द्वारा प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ के पर्व लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। तो वहीं अब जिला स्तर पर भी अधिकारियों ने अपनी कमर कस ली है। जिसे लेकर मंगलवार को पुलिस उपायुक्त रविन्द्र कुमार ने बैठक के जरिये भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई), लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), मेडिकल विभाग और क्रेन मालिकों की मौजूदगी में महाकुंभ के दौरान यातायात के सुचारु प्रबंधन के लिए चर्चा कर रणनीति तैयार करते हुए जिसके अंतर्गत श्रद्धालुओं की भारी संख्या को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक प्लान तैयार कर रूट डायवर्जन और पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

वहीं एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़कों की मरम्मत और यातायात संकेतकों की स्थापना करने के लिए निर्देशित किया है। किसी भी आपातकालीन स्थिति में चिकित्सा सहायता पहुंचने में कोई परेशानी न हो इसके लिए मेडिकल विभाग द्वारा यातायात मार्गों पर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र और एम्बुलेंस की तैनाती की जाए। साथ ही किसी भी तरह की सड़क दुर्घटना या वाहन खराबी की स्थिति में शीघ्र सहायता के लिए क्रेन की उपलब्ध रहे।

बैठक में सभी विभागों को समन्वित रूप से कार्य करने के निर्देश दिए गए, ताकि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु सुरक्षित और सुगम यात्रा का अनुभव कर सकें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Rohit Kashyap