Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामगढ़, 7 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में श्री राम लाल की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ रामगढ़ में भी भव्य तरीके से मनाई जाएगी। इसकी तैयारी भी शुरू हो गई है। मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद की रामगढ़ इकाई के जरिये इस मुद्दे पर अहम बैठक की गई। इस दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष संतू भाई मानिक ने कहा कि अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम 500 वर्षों के संघर्ष के बाद अपने जन्म स्थान पर बने भव्य मंदिर में विराजमान हुए। इस अवसर को हर मठ, मंदिर और घरों में उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। रामगढ़ जिले के सभी प्रखंडों के गांव-गांव तक भगवान श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का प्रथम वर्षगांठ भव्य रूप से मनाया जायेगा। इस मौके पर मंदिरों की साफ सफाई एवं मंदिरों को भव्य रूप से सजाया जाएगा, सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं श्री रामलला एवं राम भक्त हनुमान की आरती की जाएगी, मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं के बीच आचार्य, पुरोहित अथवा विद्वानों द्वारा उद्बोधन होगा। सभी लोगों से अपने-अपने घरों में कम से कम 11 दीप जलाने की अपील की गई।
हिंदू कैलेंडर से 11 जनवरी को श्री राम जन्मोत्सव की है तिथि
जिला मंत्री छोटू वर्मा ने बताया कि हिंदू कैलेंडर के अनुसार श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा पौष शुक्ल द्वादशी (22 जनवरी 2024) को की गई थी। वर्ष 2025 में जनवरी माह में पौष शुक्ल द्वादशी 11 जनवरी को है। ऐसे में हिंदू कैलेंडर के मुताबिक यह तिथि 11 जनवरी को है। इसलिए इसी दिन प्राण प्रतिष्ठा का प्रथम वर्षगांठ मनाया जायेगा। इस अवसर पर रांची विभाग दुर्गा वाहिनी संयोजिका कीर्ति गौरव, आलोक रतन चौधरी, अप्पु सिंह, आलोक अग्रवाल, जगत नारायण शाह, अयोध्या वर्मा, जयप्रकाश यादव, शिव सिंह चौहान, दिलीप पासवान, अशोक विश्वकर्मा, सूर्य कुमार पाठक सहित अन्य मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश